दुबई में भी नज़र आयी यमुना जनमोत्सव की धूम l

चतुर्वेदी समाज ने भाव भक्ति के साथ मनाया यमुना छठ का पर्व l

मथुरा टुडे, न्यूज़ डेस्क दुबई

श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जहाँ एक ओर चतुर्वेदी समाज द्वारा माँ श्री यमुना महारानी का प्राकट्योत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया वहीं दूसरी ओर UAE स्थित दुबई में रह रहे सैंकड़ों चतुर्वेदी परिवारों ने अपनी माँ श्री यमुना महारानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

इस अवसर पर चतुर्वेदी बंधुओं द्वारा यमुना छठ का उत्सव मनाते हुए माँ श्री यमुना महारानी के छप्पन भोग का आयोजन किया गया l

वहीं इस मौके पर चतुर्वेदी समाज के युवा कलाकार प्रहलाद चतुर्वेदी द्वारा भजन गायन के माध्यम से लोगों को मधुर भजनों का रसपान कराया l जिसे सुनकर हर कोई भक्तिभाव में सरावोर नज़र आया l

कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में भजन संध्या के पश्चात प्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी चतुर्वेदी बंधु व परिवारों ने माँ श्री यमुना महारानी का प्रसाद गृहण किया l

आयोजन के दौरान

विष्णु,आकाश,सोहित,राजू ,खनखन,अमित तिवारी,जुगल ,गौरव पांडे, मनोज,मधुरम,केशव,माधव,साहित्य ,विजय ,सुरेश, बालकृष्ण ,रजत,अमित कृष्ण,नरेंद्र,शैलेश,सचिन, पुनीत चतुर्वेदी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights