आज से बदल सकते हैं मौसम के सूरत ए हाल, आगामी पांच दिनों तक दिखेगा मौसम के बदलाव का असर।

प्रकृति और मौसम कब और कैसे रुप बदलता है कोई नहीं जानता। प्रकृति के बदलाव के इसी क्रम में मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में होने वाले बदलाव की जानकारी दी हैं
विभागीय जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य पंजाब प्रदेश में तेज हवाओं के साथ आंधी, बारिश, और ओलावृष्टि की संभावना जतायी गयी है वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है साथ ही मौसम के बदलाब का असर 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है जहां गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताए गये हैं।
इसके अलावा कश्मीर घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
लद्दाख, हिमाचल तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी हल्की या मध्यम बारिश होने के साथ साथ कुछ हिस्सों में भारी बारिश व हिमपात भी हो सकता है। जिसके कारण उत्तर पश्चिम एवं पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री व 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढने की संभावना है।

Author

Verified by MonsterInsights