उत्तराखण्ड सीएम ने की केन्द्रीय मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मुलाकात।

BHEL हरिद्वार की 492 एकड़ भूमि उत्तराखण्ड को हस्तांतरित करने की की अपील।

देहरादून । विकास और उद्योग की दुनिया में उत्तराखण्ड को लगातार अग्रणी रखने के लिए प्रयासरत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री भारी उद्योग डा0 महेन्द्र पाण्डेय से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान जहां उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर केन्द्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र पाण्डेय का अभिनन्दन किया वहीं उनसे हुई वार्ता के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।
इस दौरान सीएम धामी ने भारत हेवी इलैक्टिकल्स लिमिटेड, हरिद्धार की 492 एकड़ भूमि को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किये जाने का अनुरोध किया।

इस दौरान सीएम धामी ने केन्द्रीय मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त 492 एकड़ की भूमि अनुपयुक्त पड़ी हुई है और BHEL हरिद्वार के स्वामित्व में है।
सीएम धामी ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि यह भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित कर दी जाती है तो 492 एकड़ भूमि में से 457 एकड़ भूमि औद्योगिक विस्तार के लिए व 35 एकड़ भूमि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) स्थापित करने के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
इस मौके पर भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए भी केन्द्रीय मंत्री से केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया साथ ही भरोसा दिलाया कि जिस तरह से भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तराखण्ड अग्रणी भूमिका निभा रहा है ऐसे ही आने वाले समय में भी उत्तराखण्ड औद्योगिक क्रांति लाने की एक नयी इबारत लिखेगा।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights