नजदीक से होंगे प्रभु श्रीराम लला के दर्शन। मन्दिर पथ पर बिछेंगे कारपेट, बुजुर्गों के लिए होगी कुर्सी की व्यवस्था।

मथुरा टुडे : ब्यूरो

अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पैदल आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जमीन पर कारपेट बिछाये जाने की व्यवस्था और बुजुर्गो के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था के साथ-साथ दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में और जगह जगह होनी चाहिए।
इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे कि रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन अधिक से अधिक अर्थात जितना संभव हो सके उतने नजदीक से कर सकें।
इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर के सभी मार्गों पर अनाधिकृत वाहन की पार्किंग रोकने के लिए नो व्हीकल जोन बनाने के निर्देश भी जारी किये जिससे कि कोई किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने की हिमाकत न कर सके।

अपने इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी जाकर पूजा अर्चना की और फिर रामलला के भव्य मन्दि में पहुंचकर अपना माथा टेका और अपने आराध्य देव के दर्शन किये।
इस दौरान उन्होंने मन्दिर के निकासी और प्रवेश द्वारों व मार्गों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वर्तमान की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान निरीक्षण और बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, विधायक वेद प्रकाश गुप्त एवं मेयर गिरीश पति त्रिपाठी भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights