मथुरा टुडे ब्यूरो
श्री रामजन्म भूमि को लेकर फैसला भले सुप्रीम कोर्ट का हो लेकिन श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का। आचार्य एक न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम में अपने दिल की बात कह रहे थे।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि आज जो प्राण प्रतिष्ठा जैसे समारोह में हमें भाग लेने का मौका मिल रहा है उसका सीधा श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
आचार्य ने कहा कि देश में कई प्रधानमंत्री हुए भाजपा के भी प्रधानमंत्री हुए लेकिन हमें ये दिन देखने को नहीं मिला लेकिन यदि आज राममन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की ये पावन तिथि देखने को मिली है तो सिर्फ इसलिए क्योंकि देश का प्रधानमंत्री कोई और नहीं नरेन्द्र मोदी हैं लिहाजा इस दिन का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद ने कहा जो राम का विरोध करता है उससे बड़ा दुष्ट कोई हो ही नहीं सकता।