कहा कि तस्वीरें वायरल होने की हो जांच।
मथुरा टुडे : ब्यूरो
अयोध्या । प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जहां हर कोई प्रभु श्रीराम के आगमन की खुशी ओर उनकी भक्ति में सराबोर है वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास बेहद नाराज है।
यह नाराजगी किसी और कारण से नहीं बल्कि उनकी यह नाराज़गी है प्रभु श्री राम की मूर्ति की खुली आंखों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से।
आचार्य सत्येन्द्र दास की मानें तो मूर्ति की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जो कि वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात ही खोली जायेंगी और तब कहीं जाकर प्रभु श्री राम के विग्रह के लोग दर्शन कर सकेंगे। लेकिन इससे पहले ही भगवान के विग्रह की खुली आंखों की तस्वीरों का वायरल होना न सिर्फ मर्यादा भंग करने के समान है बल्कि इसकी जांच होनी चाहिए। आचार्य सत्येन्द्र दास का कहा है कि जो चित्र वायल हो रहा है वह असली मूर्ति नहीं है ऐसे में यह भ्रामकता की स्थिति को उत्पन्न करता है लिहाजा ऐसे में इसकी जांच होना आवश्यक है।