फ्लोर टेस्ट जीत 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नितीश।

सपना टूटने से आहत तेजस्वी यादव ने सदन से किया वॉकआउट।

मथुरा टुडे ब्यूरो।

सोमवार को बिहार में नयी सरकार चुनने के लिए हुए फ्लोर टेस्ट में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाजी मारते हुए अपने आप को राजनीति का बाजीगर साबित कर दिया।

फाइल फोटो

फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही के दौरान नीतिश कुमार के निवेदन पर सदन में वोटिंग कराई गई। वोटिंग के दौरान नितिश कुमार के (सत्ता पक्ष) के समर्थन में कुल 130 वोट पर पड़े जबकि सत्ता से विपक्ष के पायदान पर पहुंची राजद व महागठबंधन में शामिल दलों ने सदन से वॉकआउट का रास्ता अपनाया या फिर ये कहें कि नितिश कुमार के समर्थन में संख्या बल को देखते हुए मैच की पिच पर उतरने से अच्छा मैदान से बाहर जाना की उचित समझा जिसे यदि विपक्ष का नितिश को वॉकओवर कहा जाये तो शायद कुछ गलत न होगा।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights