आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ लोगों की कमाई कितनी भी अच्छी क्यों न हो लेकिन इसके बाबजूद भी उनके पास आर्थिक तंगी बनी ही रहती है।
पैसा जितनी मात्रा में आता है तो खर्चे भी भरपूर होते हैं। अब ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि खर्चों पर हावी होकर आर्थिक स्थिति मजबूत हो और कमाई पहले भी ज्यादा अच्छी हो तो कुछ मंत्रों के जाप से आप अपनी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं और लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वविदित है कि सनातन धर्म में मंत्रोच्चारण या मंत्रों का अपना एक विशेष स्थान है जिनके सहयोग से बड़े से बड़े कार्य को संपादित किया जा सकता है और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निराकरण भी किया जा सकता है वहीं हर पूजन विधि मंत्रों के माध्यम से पूर्ण फलदायी बन जाती है।
तो आईये जानते हैं कि क्या है वो मंत्र जिनके जाप करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी और आर्थिक तंगी छूमंतर हो जायेगी।
यदि आप धनप्राप्ति के इच्छुक हैं तो इस मंत्र का जाप करने से आपको मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा।
ॐ धनायः नमः
यदि आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र का कीजिए जाप, आर्थिक तंगी से आपको मिलेगी मुक्ति।
ॐ लक्ष्मी नमः
भरपूर कमाई होने के बाबजूद भी यदि आप धन का संचय अर्थात बचत नहीं कर पा रहे हैं तो इस मंत्र का जाप करने से आपकों धनसंचय में सफलता अवश्य मिलेगी और धनलाभ के योग भी बनेंगे।
लक्ष्मी नारायण नमः
धनाय नमो नमः
.
.
.
कृपया ध्यान दें – हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां/पठन सामग्री आदि की सटीकता व विश्वसनीयता को लेकर हम कोई दावा नहीं करते।
यह जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों एवं ज्योतिषाचार्यों एवं धर्मग्रंथों से संग्रहित की गयी है।
हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी कोई दावा नहीं बल्कि सूचना मात्र है । अतः किसी ही स्थिति के लिए उपयोग करने की जिम्मेदारी कर्म करने वाले व्यक्ति की ही होगी। लेखक अथवा संस्था इसके लिए किसी भी रुप में जिम्मेदार नहीं होगा।