प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दुबई में होगा भव्य आयोजन
चतुर्वेद समाज के तत्वाधान में गूंजेगा राम का नाम।
मथुरा टुडे ब्यूरो।
यूं तो प्रभु श्री रामलला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन अयोध्या नगरी में आयोजित किया जा रहा है लेकिन यदि बात करें इस आयोजन की धूम की तो वह पूरे विश्व में देखने को मिल रही है।
भारतीय समारोह के कार्यक्रम की झलक का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेंगे एक मुस्लिम देश दुबई में। जहां पर दुबई में बसे मथुरा के चतुर्वेद समाज के लोगों द्वारा प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।
आयोजन की इस श्रंखला में चतुर्वेदी बंधुओं द्वारा भव्य भजनसंध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें भगवान श्री राम का भजनों के माध्यम से गुणगान किया जायेगा।
भजन संध्या के दौरान दुबई में रहने वाले चतर्वेदी समाज के सैंकड़ों महिला,पुरुष एवं बच्चे भाग लेंगे वहीं इस दौरान चतुर्वेदी बंधु अपनी अपनी प्रस्तुति प्रदान कर भजन संध्या की शोभा बढ़ायेंगे।
इतना ही भजन संध्या के पश्चात विशाल प्रसाद भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा जिसके लिए प्रसाद सामग्री बनाने का कार्य भी जोरों पर है। जिसकी झलक इन तस्वीरों के माध्यम से साफतौर पर देखा जा सकता है।