कार्यवाही के दौरान तीन नामजद उपद्रवी पकड़े, उपद्रवियों से पैट्रोल बम व लूटी गई मैगजीन भी हुई बरामद
नैनीताल। हल्द्वानी हिंसा मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस को एक और बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जबकि पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के दौरान तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही लूटी गयी मैगजीन को भी बरामद कर लिया गया है।
उपरोक्त सफलता के विषय में जानकारी देते हुए बहुउद्देशीय भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा में शामिल कुर्की किए गये तीन नामजदों को अपनी गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी मीणा के मुताबिक पकड़े गये इन आरोपियों के पास से पुलिस ने जहां एक ओर पैट्रोल बम बरामद किये हैं वहीं उपद्रवियों द्वारा छीनी गयी मैगजीन भी बरामद कर ली गयी है।
इस दौरान एएसपी मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुर्की किए गए इन तीन नामजद फरार अभियुक्त सहित अब तक पुलिस द्वारा 14 नामजद अभियुक्तों समेत कुल 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।