हल्द्वानी : बनभूलपुरा स्थित अवैद्य मस्जिद व मदरसे को किया गया जमींदोज़।

मलवा हटाकर मिटाऐ अवैद्य अतिक्रमण के अवशेष।

नैनीताल। 8 फरवरी का दिन हल्द्वानी के बनभूलपुरा के लोगों के लिए किसी काले सपने से कम नहीं है। यही वो दिन था जब बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में अवैद्य रुप से बनायी गयी मस्जिद व मदरसे के अतिक्रमण को हटाने के लिए गयी नगर निगम की टीम व पुलिसबल को घेराबन्दी करके उन पर जानलेवा हमला करते हुए आगजनी और हिंसा को अंजाम दिया गया था।

गौरतलब है कि उस हिंसा में न सिर्फ दर्जनों महिला व पुलिसकर्मी एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी चोटिल हुए थे साथ ही करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति यानि कि उपकरणों व वाहनों को भी उपद्रवियों द्वारा आग की भेंट चढ़ा दिया गया था। जिसके बाद से उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था तथा इंटरनेट सेवाऐं भी बन्द कर दी गयीं थीं।

ऐसी भयावह स्थिति उत्पन्न करने का कारण बने अवैद्य मदरसा व मस्जिद को अब स्थानीय प्रशासन व नगर निगम द्वारा कर्फ्यू के बीच ही पूरी तरह से जमींदोज कर दिया हैं

सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने शुक्रवार को फिर से कार्यवाही करते हुए हिंसा और आगजनी के बाद आधे टूटे हुए धर्मस्थल को पूरी तरह मिट्टी में मिला दिया ओर उसके मलवे को हटाने का काम शुरु कर दिया गया।

          

                               

Author

Verified by MonsterInsights