मसूरी की जनता बनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की साक्षी l

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ देखा लाइव प्रसारण l राम भजन पर जमकर झूमे गणेश जोशी l

मसूरी, 22 जनवरी। अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आम जनता को जोड़ने के लिए मसूरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में समारोह का दौरान लाइव प्रसारण दिखाया गया l
इस मौके पर विशाल LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई l
इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशेष तौर पर उपस्थित रहे l

मसूरी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वर्चुअल रुप से रामलला के दर्शन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

मंत्री गणेश जोशी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ एक ओर स्वयं गणेश जोशी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दर्शक के रूप में उपस्थित रहे वहीं क्षेत्रीय जनता ने भी बढ़चढ़ कर इस आयोजन में भाग लिया l
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वर्चुअल दर्शन किये और पूजा अर्चना भी की। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई भी दी ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी क्षेत्र वासियों तथा पर्यटकों के साथ जमकर झूमे l

वहीं लोगों ने 22 जनवरी के दिन को राम उत्सव दिवस के रूप मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की l
इस मौके पर गणेश जोशी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने महल में विराजमान हो गए है। उन्होंने कहा आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरा देश मना रहा है। जगह जगह मंदिरों में अनुष्ठान, अखंड रामायण का पाठ, सुंदरकाण्ड, मिष्ठान वितरण, भजन कीर्तन के आयोजन के माध्यम से महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय नजर आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और करोड़ों-करोड़ों लोग इस पल के साक्षी बने है। मंत्री गणेश जोशी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और जिन जिन क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उन क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की कामना भी की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व मसूरी में महर्षि वाल्मीकि मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर और सनातन मंदिर में पूजा अर्चना कर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की।
वही देहरादून के हाथीबड़कला स्थित मां महाकाली मंदिर में मंत्री जोशी ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भगवान राममला के प्राण प्रतिष्ठा का सजीव चित्रण देखने की व्यवस्था करवायी। जहां पर हजारों की संख्या में रामभक्त प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अभिन्न अंग बने।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पुष्पा पडियार, सतीश ढौंडियाल, मण्डल महामंत्री कुशाल राणा, नरेन्द्र मेलवान, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights