चक्रपाणि आरोग्यालय में लगा हृदय रोग जांच शिविर। डा0 अर्पित अग्रवाल ने मरीजों को दिया परामर्श।

पूर्णतः निःशुल्क रुप से दी गयी जांच एवं चिकित्सा सेवाऐं। ईसीजी, ब्लड शुगर की जांच करा लोगों ने जाना अपनी सेहत का हाल।

मथुरा। बीते कई दशकों से डा0 राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में जनसामान्य की सेवाओं में लगे चक्रपाणि आरोग्यलय की जनसेवा की श्रंखला में एक और कार्य जुड़ गया। इस दौरान चक्रपाणि आरोग्यालय और सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (CIMS) के सहयोग से एक निःशुल्क हदयरोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ch1-1024x576.png

कोतवाली रोड स्थित चक्रपाणि आरोग्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ हदय रोग विशेषज्ञ व (CIMS) के कार्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डा0 अर्पित अग्रवाल ने शिविर में अपनी जांच कराने आये मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।

जांच शिविर के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर जैसी जांच भी पूरी तरह से निःशुल्क रुप से करायी गयी।
शिविर की सूचना मिलते ही सुबह से ही चक्रपाणि आरोग्यालय पर मरीजों का एकत्रित होना शुरु हो गया। हर कोई इस मौके पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने को आतुर नजर आया।
शिविर के दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी हदयरोग की जांच करायी ओर शिविर की व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आये।

शिविर के दौरान मथुरा टुडे से वार्ता करते हुए वरिष्ठ हदयरोग विशेषज्ञ डा0 अर्पित अग्रवाल ने लोगों को परामर्श देते हुए कहा कि यदि चलने में सांस फूलती है और सीने में दर्द अथवा भारापन महसूस होता है तो इसे हल्के में न लें और चिकित्सक से अपनी जांच अवश्य कराऐं। जरुरी नहीं कि आपको हदयरोग से संबधित बीमारी हो लेकिन जांच के माध्यम से सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली बीमारी और खतरे को रोका जा सके।

इस दौरान डा0 अर्पित ने लोगों से अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत बतायी।
डा0 अर्पित के मुताबिक जितना संभव हो सके घर का खाना ही खाऐं, मिठाईयों से परहेज करें और यदि न कर सकें तो स्वादानुसार ही सेवन करें।
वहीं इस दौरान डा0 अर्पित ने खानपान के अलावा रोजाना कुछ मिनट की व्यायाम अथवा योगा करने की सलाह भी दी जिससे कि शरीर को स्वस्थ्य रखते हुए बीमारीयों से दूर रहा जा सकता है।

एक ओर जहां डा0 अर्पित अग्रवाल मरीजों का परीक्षण कर रहे थे वहीं दूसरी ओर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 नम्रता सिंह और चक्रपाणि आरोग्यालय के संचालक डा0 राजू चतुर्वेदी ने भी मरीजों को चिकित्सा परामर्श देते नजर आये।

शिविर के इस मौके पर आयुर्वेद रत्न डा0 बी0आर0 राजू चतुर्वेदी ने बताया कि चक्रपाणि आरोग्यालय कई दशकों से आमजनमानस की सेवा में लगा हुआ है। जो कि सेवा भाव के चलते बेहद कम खर्च में ही मरीजों को 24 घण्टे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।
डा0 राजू ने बताया कि उनके अलावा बतौर स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डा0 नम्रता सिंह प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार,गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एवं दन्त चिकित्सक डा0 विनीता विश्वकर्मा प्रतिदिन दोपहर एवं डा0 बिजेन्द्र तिवारी लोगों को चिकित्सा एवं परामर्श देने का कार्य करते हैं।
डा0 राजू ने यह भी बताया कि चक्रपाणि आरोग्यालय की ओर से एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है जो मरीजों के लिए सिर्फ पैट्रोल खर्च पर उपलब्ध करायी जाती है इसके अलावा उनसे एंबूलेंस का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights