उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी l

मनोज तिवारी की विजय के लिए बनायी रणनीति, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक


(न्यूज़ डेस्कमथुरा टुडे )

नई दिल्ली, 19 मई। उत्तराखंड के काबीना मंत्री गणेश जोशी रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहाँ गणेश जोशी द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनाव अभियान और विजय सुनिश्चित करने की रणनीति के तहत दिल्ली के यमुना विहार स्थित मनोज तिवारी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में एक बैठक की गयी l

बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजकों के साथ गणेश जोशी द्वारा विचार विमर्श किया गया l

दिल्ली के बीजेपी चुनाव कार्यालय में विधानसभा प्रवासी और विधानसभा संयोजको संग बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
दिल्ली के बीजेपी चुनाव कार्यालय में विधानसभा प्रवासी और विधानसभा संयोजको संग बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

इसके अलावा बैठक में क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को देखते हुए आगामी रणनीतियों एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव प्रचार लगभग अंतिम चरण में हैं लिहाजा हमें हर पल का न सिर्फ इस्तेमाल करना है बल्कि हमें क्षेत्रीय जनता से  जुड़े रहना है l

इसी धारणा को लेकर गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क के लिए और जनता को मनोज तिवारी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने और अधिक से अधिक मतों से मनोज तिवारी को विजय श्री का आशीर्वाद देने की अपील की।

बैठक के अंत में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूर्ण निष्ठा पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान भी किया।

बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, दर्जाधारी कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष पूनम चौहान, राजेश शुक्ला, रवि रौतेला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights