गुलदार हमले के पीड़ित परिवार से मिले गणेश जोशी l 6 लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक सौंपा

 

देहरादून l उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालसी रेंज के गल्जवाडी बीट क्षेत्र स्थित मराड़ी तोक गुर्जर बस्ती में गुलदार हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

इस दौरान गणेश जोशी ने पीड़ित परिवार का हाल-चाल जाना पीड़ित परिवार को कैंप कार्यालय में 06 लाख रुपए की मुआवजा राशि का चैक प्रदान किया गया।

Cabinet Minister Ganesh Joshi giving a check of compensation amount to the families of the victims of Guldar attack.
गुलदार हमले के पीड़ित परिवार वालो को मुआवजा राशि का चैक प्रदान करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

जानकारी के मुताबिक 6 लाख रुपए की इस मुआवजा राशि में  04 लाख रुपए केंद्र सरकार तथा 02 लाख रुपए राज्य सरकार सरकार की ओर से प्रदान किए गए हैं l  इस दौरान कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

    आपको बता दें कि घटना देहरादून वन प्रभाग की मालसी रेंज के गल्जवाडी बीट स्थित मराड़ी तोक में रविवार सांय एक गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी जिसके चलते प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा यह मुआवजा राशि प्रदान की गयी है l

   इस मौके पर मृतक बच्चे  के पिता मीरहमजा के अलावा जोसफ, गुलाम रसूल, इब्राहिम, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य राजीव, आईएफएस डीएफओ देहरादून नितीश मणि त्रिपाठी, रेंज अधिकारी सतवेंदर पाल सिंह आदि मौज़ूद रहे।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights