ऋषिकेश में गूंजेगी प्रधानमंत्री मोदी की आवाज

गढ़वाल मण्डल की जनता को करेंगे संबोधित।

देहरादून 11 अप्रैल (न्यूज डेस्क),

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड की टिहरी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी गर्जना करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जहां एक ओर पूरे देश में भाजपाई पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुके हैं वहीं दूसरी ओर इसी सक्रियता के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को अभूतपूर्व बनाने के लिए जुटे हुए नजर आये जिसके लिए सभा से कई दिन पूर्व मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं और बैठकों का दौर भी जारी रहा।

BJP  Jansabha, Tihri

गौरतलब है कि गुरुवार 11 अप्रैल यानि कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टिहरी लोकसभा क्षेत्र की जनता को ऋषिकेश में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यही कारण रहा कि जनसभा को सफल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अगुवाई में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ता अपनी तैयारियों को जमीन पर उतारने में लगे हुए हैं। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट भी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रैली की सफलता की तैयारियों में लगे रहे।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गढ़वाल मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार की एक साथ जनसभा को संबोधित किया जाएगा जिसके साक्षी क्षेत्र के लाखों लोग बनेंगे जिसमें मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 10 हजार के लगभग लोग जनसभा में भाग लेंगे।

BJP Jansabha Masoori

तैयारियों को लेकर हुई बैठक के दौरान भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, वीर सिंह चौहान, आशीष थापा, अंकित जोशी, निर्मला थापा, वंदना बिष्ट, डॉ बबीता सहोत्रा सहित पार्षद गण, ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights