तीनों महापुरुषों को भारत रत्न देना गौरव की बात, पी,एम, मोदी का जताया आभार : मनोहर लाल खट्टर

मथुरा टुडे l सही व्यक्तित्व को यदि सही सम्मान मिले तो वह सम्मान और भी चमकदार हो जाता है कुछ ऐसा ही हुआ जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न प्रदान किया गया।

इस महत्पूर्ण मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी अपनी खुशी को व्यक्त करने से नहीं रोक सके और पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि तीनों महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित करना समूचे देश के लिए गौरव की बात है।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के निर्णय का स्वागत करते हुए मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपना जीवन देश और देश की आत्मा यानि कि किसानों के हित और उनके जीवन को सरल बनाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने किसान को मजबूत करते हुए न सिर्फ हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की बल्कि आपातकाल के समय में भी देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

वहीं सीएम खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हुए समस्त विपक्ष समेत विपक्ष का हमेशा सम्मान किया और संसदीय परंपराओं को मजबूत किया।
इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन द्वारा आधुनिक कृषि क्षेत्र में आधुनिकता के समावेश करने और किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।

Author

Verified by MonsterInsights