आमतौर पर जब भी कोई शख्सियत किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल होता है तो उसके कारण हजार होते हैं लेकिन वह कभी खुलकर धर्म की बात नहीं कहता। लेकिन देश की मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को इस मिथक को पूरी तरह से तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मशहूर गायिका अनुराधा पौंडवाल ने भाजपा का दामन थामते हुए साफतौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का कारण ही नहीं बताया बल्कि इसे अपना सौभाग्य बताया।
दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए अनुराधा पौंडवाल ने अपनी भावनाऐं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि वह एक ऐसी राजनैतिक पार्टी में शामिल हो रही हैं जिसका संबध सीधे सनातन धर्म से है।
मीडिया से वार्ता करते समय अनुराधा पौंडवाल ने जब अपनी बात कही तो मीडिया की ओर से भी उनके द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा जाना स्वाभाविक था। ऐसे में मीडिया के सवाल पर अनुराधा पौंडवाल ने जबाब देते हुए कहा कि उन्होंने अभी-अभी भाजपा को ज्वाइन किया है ऐसे में अब आगे क्या होगा ये फैसला पार्टी का ही होगा लिहाजा पार्टी हाईकमान द्वारा जो भी सुझाव दिया जायेगा अथवा निर्णय लिया जायेगा उसके बाद ही वह कुछ कह पायेंगी।
हालांकि अनुराधा पौंडवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं फिर भी आपको बता दें कि अनुराधा पौंडवाल 80 और 90 के दशक में अपने सुपर हिट गानों और भक्तिमय गानों के लिए मशहूर रही है।।
कर्नाटक प्रदेश में जन्मीं अनुराधा पौडवाल ने अपनी गायकी का सफर महज़ 19 साल की उम्र में ही शुरु कर दिया था।
गौर करने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले अनुराधा भाजपा में शामिल हुई है जिसके चलते उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इंकार किया जाना मुश्किल नजर आता है।