आप के प्रति बदल सकता है आम आदमी का नजरिया।
मथुरा टुडे (न्यूज डेस्क)
जिसके कन्धे पर बैठकर आप ने जनाधार कमाया और फिर उसी कन्धे पर पैर रखकर राजनीति की अटरिया पर चढ़े हों यदि वही कन्धा आपके कदमों के नीचे से निकल जाये या फिर वही कन्धा बाणों का तश्कर बांध कर आप के विरोध में निकल पड़े तो राजनीति की अटरिया ढहने में कितना समय लगेगा ये संभवतः बताने की आवश्यकता नहीं है।
कुछ ऐसा ही हाल है फिलहाल आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल का।
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जहां हर कोई आपके भविष्य पर सवालिया निशान लगाने को बेताब है तो वहीं अन्ना हजारे द्वारा दिए जा रहे बयान आरोप और सवालिया निशानों की स्याही को और गाढ़ा करते नजर आ रहे हैं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अन्ना हजारे ने अपने बेबाक अन्दाज में कहा कि जैसा किया है वैसा तो भरना ही पड़ेगा।
अन्ना ने कहा कि अरविन्द की गिरफ्तारी को लेकर उन्हें जरा सा भी दुख नहीं है क्योंकि आप जैसा बोओगे वही आपको काटना पड़ेगा और अरविन्द के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।
शराब घोटाले को लेकर अन्ना हजारे ने कहा कि एक बच्चा भी जानता है कि शराब बुरी चीज है इसके बाबजूद भी यदि आप शराब से ही पैसा कमाओगे तो इसका भुगतान तो भुगतना पड़ेगा ही।
आखिर इसमें गलत क्या है ?