केरल सरकार ने भी दिया कर्नाटक सरकार का साथ। जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में करेगी सहभागिता।

मथुरा टुडे ब्यूरो।

एक ओर जहां कर्नाटक सरकार ने केन्द्र सरकार को आर्थिक भेदभाव पर घेरने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान करते हुए बुधवार यानि कि आज दिल्ली में एकत्रित हुए है। वहीं उनकी आवाज में आवाज मिलाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी दिल्ली पहुंच गये हैं। जहां केरल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केरल की एलडीएफ सरकार केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध करेगी और केन्द्र सरकार के खिलाफ कर्नाटक सरकार के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाग लेकर अपना विरोध जताएगी।
केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने केन्द्र सरकार पर आर्थिक संकट पैदा करने के आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण केरल खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। इस दौरान उन्होंने ’नवा केरल एम’ बनाने के लिए भी एकजुटता दिखाने की अपील की।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights