पीएम मोदी ने निभाया पड़ोसी धर्म, पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई।

बात धार्मिक हो या फिर राजनीति की। हर मामले में शिष्टाचार और मर्यादा निभान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी नहीं भूलते। अब ऐसे में यदि बात पड़ोसी देशों की हो तो मोदी सबसे आगे नजर आते हैं हालांकि वो बात अलग है कि वह पड़ोसी देश आपका दोस्त है अथवा दुश्मन लेकिन नरेन्द्र मोदी के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं क्योंकि ऐसे मौके पर वह सिर्फ इतना याद रखते हैं कि वह देश उनका पड़ोसी है लिहाजा पड़ोसी धर्म निभाना उनका कर्तव्य है।

कुछ इसी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान में दूसरी बार सत्ता संभाल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके बतौर प्रधानमंत्री शपथ लेने पर बधाई प्रेषित की। शहबाज शरीफ 2022 के बाद दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।

शहबाज का प्रधानमंत्री बनना जितना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि यह महत्वपूर्ण और विचारणीय है कि उन्होंने ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है, जब उनका देश पाकिस्तान आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को अपनी ओर से बधाई दी है। उन्होंने एक बार फिर भारत की ओर से पड़ोसी धर्म निभाते हुए शहबाज शरीफ को बधाई संदेश दिया।

गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इसी के साथ पाकिस्तान की स्थापना के बाद को 24वां प्रधानमंत्री मिल गया है।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights