सत्ताधारी दल के विरोध में कभी नहीं बोलते अन्ना :दिलीप पाण्डे
मथुरा टुडे (न्यूज डेस्क)
अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर आम आदमी पार्टी के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी और ईडी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के अलावा अन्ना हजारे के बयानों ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
ईडी और भाजपा के आरोपों और बयानों का सामना कर रहे आप नेताओं के लिए अन्ना हजारे का एक-एक शब्द पार्टी के ताबूत में मानो कील ठोकने का काम कर रहा है।
यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की बौखलाहट और बढ़ती जा रही है जिसके चलते अन्ना हजारे के बयानों पर आप नेताओं ने भी अन्ना पर पलटवार करना शुरु कर दिया है।
अन्ना के बयान मीडिया में आने के बाद होने वाले नुकसान को साधने के लिए आप नेता व पार्टी प्रवक्ता दिलीप पाण्डे ने अन्ना हजारे पर निशाना साधा।
हालांकि दिलीप पाण्डे ने सीधे तौर पर तो कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन अन्ना की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए इतना जरुर कहा कि अन्ना सत्ताधारी पार्टियों के खिलाफ कुछ नहीं बोलते।
पाण्डे ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अन्ना जो कि उनके लिए बेहद सम्माननीय हैं वह आप की खिलाफत कर रहे हैं। किन्तु ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अन्ना को सत्ताधारी दल को लेकर कभी कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करते।
दिलीप पाण्डे द्वारा ये बातें एक टीवी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यूह के दौरान कही गयीं।