सोने और चांदी के वितरण के साथ समुंदर में मना जश्न
दुबई : राजू चतुर्वेदी
बीते दिनों दुबई में संपन्न हुए MCP Crown CUP के फाइनल मैच में टूर्नामेंट पर कब्जा करने वाली टीम CSK द्वारा जीत का जश्न मनाया गया जिसमें विजेता टीम के खिलाडियों पर एक बार फिर सोने और चांदी के उपहारों की वर्षा हुई l
CSK द्वारा ये जश्न समुंदर के बीच जाकर एक क्रूज पर मनाया गया l
इस मौके पर CSK टीम के प्रबंधन द्वारा टीम के हर खिलाडी़ को सोने का सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया गया l
इतना ही नहीं इस दौरान खेल भावना का परिचय देते हुए
फाइनल मैच की विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को राजेश चतुर्वेदी (राजू) एवं गजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा चांदी के सिक्के प्रदान किये गए l
इस मौके पर टीम के कप्तान माखन ने टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह जीत किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि सभी के साझा सहयोग और प्रदर्शन की है l सभी की अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत टीम ने विजय हासिल की l
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले माखन, धन्नू, सागर, गणेश,उपवन, आदि की भी भूरि भूरि प्रशंसा की गयी l
सागर चतुर्वेदी टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के हकदार रहे l
वहीं दूसरी ओर PMC टीम के खिलाड़ी चिक्की के चोटिल हो जाने और पूरा टूर्नामेंट न खेलने पर अफसोस भी जताया गया और जल्द ही चिक्की की स्वस्थ होकर टीम मैं वापसी
की उम्मीद जताई।
मंच संचालन मधुरम द्वारा किया गया l
पुरुस्कार वितरण के पश्चात् शानदार डिनर का आयोजन किया गया और पूरी मस्ती के साथ जश्न का समापन हुआ l
इस दौरान Csk टीम के मेंटर मनोज चतुर्वेदी, अतिथिगण, एवं टीम के खिलाडियों समेत मनीष चतुर्वेदी ,श्रीकांत चतुर्वेदी उमेंद्र चतुर्वेदी,गजेंद्र चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी, नितेंद्र चतुर्वेदी, मुकेश चतुर्वेदी , दीपक चतुर्वेदी माखन, नरेंद्र, लडुआ, धर्मेंद्र(धन्नू) , आशीष, गोपाल, मनीष(लऊ), मधुरम, विकास, उपवन, गणेश, सागर, धर्मेंद्र(डब्बू), नितेश, अनुराग,लप्पन, श्लोक, शशिकांत,अमन, शैलेश, आदर्श, बांके, गगन,
सिद्धार्थ, विवेका आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l