इस दौरान खिलाड़ियों को नगद इनाम के साथ-साथ सोने और चांदी के उपहार भी प्रदान किये गये।
जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के फाइनल मैच में CSK एवम FM के बीच बेहद ही रोचक भिडन्त हुई जिसमें CSK की धमाके दार जीत हुई । जिसके चलते टूर्नामेंट स्पॉन्सर सुरेश चतुर्वेदी द्वारा माखन चतुर्वेदी के नेतृत्व में विजय हासिल करने वाली CSK टीम को 11000 Dirham का नगद इनाम दिया गया l
पुरुस्कार वितरण की इसी श्रृंखला में टूर्नामेंट के सभी 24 मैन ऑफ द मैच विजेताओं को 24 सोने की गिन्नियाँ राहुल रतन लाल चतुर्वेदी द्वारा प्रदान की गयीं जबकि बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन बेस्ट फील्डर और मैन ऑफ द सीरीज को पुरुस्कार स्वरूप 4 सोने की गिन्नी अरुण चतुर्वेदी द्वारा प्रदान की गयीं l
उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को राजेश चतुर्वेदी एवम गजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा चांदी के गिफ्ट प्रदान किए गए और राहुल के माध्यम से रजनीगंधा वाले DS ग्रुप द्वारा सभी टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट हैंपर दिए गए।
सभी कमेटी मेंबर को जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट मैं सहयोग किया माथुर चतुर्वेद परिषद के संरक्षक महेश पाठक द्वारा मेडल पहनाए गए। पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान अंत में विजेता ट्रॉफी महेश पाठक द्वारा CSK टीम के कप्तान माखन चतुर्वेदी को समस्त टीम मेंबर्स की उपस्थिति में प्रदान की गई।
वहीं उपविजेता की ट्रॉफी MCP अध्यक्ष राकेश जी (Jord) द्वारा FM टीम के कप्तान शशिकांत को टीम के साथ प्रदान की गई फाइनल की टीम के खिलाड़ियों को मेडल महामंत्री राकेश तिवारी जी द्वारा पहनाए गए। फाइनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने में श्रीकांत चतुर्वेदी एवम अजीत चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर सभी टीम के सदस्यों ने टूर्नामेंट को शुरु से लेकर अंत तक सफल बनाने में मनीष चतुर्वेदी, श्रीकांत चतुर्वेदी, अजीत चतुर्वेदी एवं मनोज चतुर्वेदी का हदय से आभार व्यक्त किया वहीं मीडिया सहयोगी मुकेश चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी एवं शैलेंद्र चतुर्वेदी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
टूर्नामेंट में कुल 7 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया जिसके चलते टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।