चतुर्वेद समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह l भजन संध्या का हुआ आयोजन l

दुबई : 22 जनवरी (सोमवार) अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जहाँ एक ओर पूरे भारत में राम नाम की धूम रही वहीं दूसरी ओर दुबई में भी राम नाम की गूंज से दुबई भी रामभक्ति में डूबी नज़र आयी l

इस मौके पर मथुरा से जाकर दुबई में बसे चतुर्वेदी बंधुओं ने यह महोत्सव दुबई में हर्षोल्लास के साथ मनाया l इस अवसर पर चतुर्वेदी समाज द्वारा दुबई स्थित सिंधी हॉल में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया l

भजन संध्या के दौरान सैकड़ो की संख्या में पुरुष स्त्रियों बच्चों ने राम जी के भजन रामधुन का आनंद उठाया और भाव विभोर होकर अपने इष्ट श्री राम के जयकारे लगाए l

भजन संध्या में प्रह्लाद चतुर्वेदी, गौतम चतुर्वेदी, ब्रजेश दत्त चतुर्वेदी, साहित्य चतुर्वेदी और आकाश चतुर्वेदी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी l

भजन संध्या के बाद सुमधुर प्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया lजानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी को मनीष चतुर्वेदी द्वारा बखूबी निभाया गया और सभी के सहयोग से कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा l

आयोजन के दौरान मनोज चतुर्वेदी, श्रीकांत चतुर्वेदी, अजीत चतुर्वेदी, गजेंद्र चतुर्वेदी, उमेन्द्र चतुर्वेदी, विवेकानंद चतुर्वेदी, प्रदीप कूला,दीपक बाबूजी, नरेंद्र अइया, सिद्धार्थ तिवारी, अमित कृष्ण, नितेश, राजू गुरु, मुकेश चतुर्वेदी , आकाशचतुर्वेदी, आकाश छोटू, विष्णु पंडित, शशिकांत,अमन सरदार
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर राम काज मैं सहयोग किया l

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights