मथुरा टुडे ब्यूरो। लंबे समय से हर किसी की नजर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बनाम ईडी मामले पर टिकी हुईं थी। सीएम सोरेन को गिरफ्तार किया जायेगा या पूछताछ के बाद छोड़ दिय जायेगा, ये तमाम सवाल उस समय समाप्त हो गये कि जबकि ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में सीएम हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोरेन की गिरफ्तार से पूर्व ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के मामले में सात घंटे से भी अधिक की पूछताछ की और जिसके बाद बुधवार को झामुमो नेता एवं झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि हेमन्त सोरेन को संभवतः अपनी गिरफ्तारी का आभास हो गया था जिसके कारण गिरफ्तार से पहले ही सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसके बाद फिर उन्हें यहां ईडी कार्यालय ले जाया गया।