श्री श्याम सेवादार परिवार का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न मुख्य अतिथि कमलकांत उपमन्यु ने नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ ।

मथुरा । श्री श्याम सेवादार परिवार (रजिस्टर्ड )का द्वितीय शपथग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सेवादार परिवार के पदाधिकारियों सानिध्य में नवीन कार्यकारिणी ने परिवार के कार्य को आगे बढ़ाने की शपथ ली।
आपको बता दें श्रीखाटू श्याम बाबा के दीवानों की टोली का नाम है श्रीश्याम सेवादार परिवार।
इस परिवार के द्वारा सनातनधर्म ध्वजा वाहक बनते हुए श्रीश्याम भक्ति के प्रचार प्रसार के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करते हैं।
ऐसे ही निःस्वार्थ भाव के दीवानों द्वारा मथुरा के एक प्रतिष्ठित होटल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारम्भ श्री खाटूश्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन करने के साथ किया गया। इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि कमंलकांत उपमन्यु के साथ श्री श्याम सेवादार परिवार के अध्यक्ष नीरज मंगला, सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल पोशाक वाले, उपाध्यक्ष अजय सैनी, महासचिव विष्णु चौधरी, संगठन मंत्री बनवारी अग्रवाल एवं सह सचिव सेंकी अग्रवाल सेवादार परिवार की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को मुख्यअतिथि कमलकांत उपमन्यु द्वारा शपथ ग्रहण करायी गयी।

इसके पश्चात परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों व समारोह में उपस्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights