“रामास्वामी ने किया ट्रम्प का समर्थन

मथुरा टुडे : ब्यूरो

राजनीति में एक नया परिणाम: विवेक रामास्वामी ने अपना 2024 का राष्ट्रपति अभियान समाप्त किया l

आयोवा के रिपब्लिकन कॉकस में हुए निराशाजनक परिणाम के बाद विवेक रामास्वामी ने सोमवार रात को अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान को समाप्त करने का निर्णय लिया है। रामास्वामी ने एक सार्वजनिक समारोह के दौरान बायोटेक उद्यमी और रूढ़िवादी टिप्पणीकारों के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय प्रोफ़ाइल में वृद्धि दिखाते हुए और ट्रम्प का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने अपेक्षित परिणामों के बाद अब अगले कदम की दिशा में सोचा है।
रामास्वामी ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी अपूर्वा ने इस निर्णय पर मिलकर विचार किया है और उन्हें लगता है कि इस समय उनके अभियान को समाप्त करना सही है। उन्होंने कहा कि उनके अभियान ने जो प्रयास कियाए उसमें उन्हें उत्कृष्टता का अहसास हो रहा है, लेकिन वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अगले कदम की तैयारी कर रहे हैं।
समर्थन के संदर्भ में रामास्वामी ने ट्रम्प को अभिवादन करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी अनुमानित जीत पर बधाई भेजी है और व्हाइट हाउस में ‘अमेरिका प्रथम’ उम्मीदवार होना चाहिए।
इस समय की सख्ताइयों और सवालों के बावजूदए रामास्वामी का यह निर्णय हमें दिखाता है कि राजनीतिक मैदान में अब और बहुत ही दिलचस्प घटनाएं होने वाली हैं।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights