राजनीति का घिनौना रुप आया सामने, लाशों के ढेर पर होने लगी राजनीति

अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे के लिए उ0प्र0 सरकार को ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग के दौरान हुए हदय विदारक हादसे में जहां एक ओर सौ से भी अधिक लोगों की जान चली गयी वहीं दूसरी ओर राजनीति की धिनौनी फितरत ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है जिसकी पहली बानगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कर दी है।
सैंकड़ों लाशों की चिता पर अपनी राजनैतिक रोशनी सेकने के लिए उतावले हो रहे अखिलेश यादव ने अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है जिसकी पहली झलक उन्होंने घटना के तुरन्त बाद दी गयी अपनी प्रतिक्रिया के दौरान दे दी।
जानकारी के मुताबिक सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना पर दुःख जताने के बजाय सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को हाथरस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहरा दिया है।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में बाबा साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद अचानक मची भगदड़ में लगभग 116 लोगों के मौत का आंकड़ा सामने आया है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक हरकत में आ गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही जहां एक ओर पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी जांच के आदेश करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं। योगी ने कहा कि यह अत्यंत ही हदयविदारक घटना है जिसके लिए प्रदेश सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है। योगी ने मृतकों के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया है।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights