आम जनमानस ही नहीं, रोजाना जाने वाली ट्रेन भी नहीं जा पाएंगीं अयोध्या।

21 व 22 जनवरी को वन्देभारत ट्रेन का भी रेलवे ने बदला रुट

मथुरा टुडे : ब्यूरो

अयोघ्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां एक ओर सुरक्षा के भारी इंतजामात् किये गये हैं वहीं रेलवे विभाग ने भी अयोध्या होकर जाने वाली सामान्य और विशेष रेलगाड़ियों का भी रुट बदल दिया है।

रेलवे विभाग की मानें 21 और 22 जनवरी 2024 को अयोध्या होकर जाने वाली रुटिन ट्रेनों का रुट परिवर्तित कर दिया है।यही नहीं इन दो दिनों के लिए वन्दे भारत ट्रेन भी अयोध्या से होकर नहीं गुजरेगी अर्थात उसका भी रुट परिवर्तित कर दिया गया है। वंदेभारत एक्सप्रेस को दो दिन के लिए गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाया जाएगा।इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जंक्शन से 21 एवं 22 जनवरी को चलने वाली 22549 और 22550 गोरखपुर जं.-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर जंक्शन-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

Author

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights